उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वामपंथियों की थ्योरी को कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षियों ने अपनाया: योगी आदित्यनाथ

यूपी के गोरखपुर में बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएए के बारे में जानकारी दी और विपक्षी दलों को वामपंथ का हिस्सा बताया.

etv bharat
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 20, 2020, 3:33 AM IST

गोरखपुर: जिले में भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में भोजपुर क्षेत्र के 12 जनपदों के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह मंच पर मौजूद रहे.

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन.
विपक्ष पर गरजे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा वामपंथियों की तर्ज पर सीएए के नाम पर वोट बैंक की खातिर देश में भ्रम फैला रही हैं, लेकिन देशवासी उनकी मंशा को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी: सीएए के समर्थन में बीजेपी की रैली में पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं और पुरुष
नागरिकता देने के लिए है कानून
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वामपंथी झूठे नारे देकर देश में जहर घोल रहे हैं. अब कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी पार्टियां वोट के लिए एनआरसी का भ्रम फैलाकर दुष्प्रचार कर रही हैं. सीएम योगी ने कहा कि नागरिकता कानून लोगों की नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details