उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बाबा तेरा मिशन अधूरा, भाजपा उसको कर रही है पूरा': बेबी रानी मौर्य

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्साह भरने और उन्हें जागृत करने गोरखपुर पहुंची थीं. इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वंचितों, शोषितों के उत्थान की चिंता बाबा साहब ने अपने पूरे जीवन काल में किया. आज उनके सपने को भाजपा साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि 'बाबा तेरा मिशन अधूरा भाजपा उसको कर रही है पूरा'.

बेबी रानी मौर्य
बेबी रानी मौर्य

By

Published : Oct 18, 2021, 12:59 PM IST

गोरखपुर: बेबी रानी मौर्य बीजेपी अनुसूचित मोर्चा व कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्साह भरने और उन्हें जागृत करने गोरखपुर पहुंची थीं. उनके प्रथम आगमन पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन तारामंडल स्थित देवकी लान में किया गया. जहां उन्हें अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने साल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की हितैषी बताने वाली बसपा ने सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित समाज को छला है, वोट लेकर धोखा किया है, विकास की जगह विनाश किया है. सत्ता के लिये अनुसूचित समाज के साथ सिर्फ लुभावने वादे किए. किसी ने उनके कल्याण का काम नहीं किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अनुसूचित समाज के लिए निरंतर काम कर रही है. आज अनुसूचित समाज के लोग सबसे अधिक भाजपा सरकार में लाभान्वित हो रहे हैं.

बेबी रानी मौर्य

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि अनुसूचित समाज के उत्थान के लिये शिक्षित और संगठित होना बहुत ही जरूरी है. अनुसूचित समाज के लोग शिक्षित बनेंगे और संगठित रहेंगे तो बड़ी से बड़ी विपदा को भी आसानी से दूर किया जा सकता है. पूर्व की गैर भाजपा सरकारों ने अनुसूचित समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में ही समझा, किसी में भी अनुसूचित समाज के कल्याण का भाव नहीं रहा. उन्होंने कहा कि इस देश मे आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों की बीजेपी सरकार पूरी करती दिखाई दे रही है. बाकी दलों ने उनके नाम पर सिर्फ राजनीति किया है.

आवास, बिजली, गैस कनेक्शन और शौचालय का सर्वाधिक लाभ दलितों को मिला
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में फ्री में मकान, शौचालय, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस इत्यादि अनेकों योजनाओं का सर्वाधिक लाभ अनुसूचित समाज को मिल रहा है. यहाँ तक कि शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित समाज को विशेष लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने जय भीम जय भाजपा, जय भारतीय संविधान बोलते हुए कहा कि वंचितों, शोषितों के उत्थान की चिंता बाबा साहब ने अपने पूरे जीवन काल में किया. आज उनके सपने को भाजपा साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि 'बाबा तेरा मिशन अधूरा भाजपा उसको कर रही है पूरा'.

बीएसपी ने दलितों को छला, मोदी-योगी ने दिया उचित सम्मान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि भाजपा अनुसूचित समाज की सच्ची हितैषी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने अनुसूचित समाज को समाज की मुख्य धारा में स्थापित करने का कार्य किया है. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है. गरीबों, शोषितों, वंचितों का कल्याण और अंत्योदय भाजपा सरकार का मिशन है.

इसे भी पढ़ें-निषाद पार्टी के मोलभाव की राजनीति को बीजेपी ने कुछ इस प्रकार किया कुंद

कार्यक्रम को अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक बेचन राम, प्रदेश महामन्त्री शेषनाथ आचार्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदू सरोज ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने किया. इससे पूर्व बीजेपी के नेताओं बेबीरानी मौर्य का गोरखपुर की धरती पर स्वागत करते हुए उन्हें बाबा गोरखनाथ का दर्शन भी कराया.


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वित्त विकास निगम के अध्यक्ष विश्वनाथ, प्रदेश महामंत्री अजय सिंह कोरी, क्षेत्रीय महामन्त्री इंद्रदेव, सुचिता पासवान, हरिकेश पासवान, कृष्ण कुमार, पार्षद जितेंद्र कुमार जित्तू, पार्षद राधेश्याम रावत, अनिल कुमार, डॉ. रामसमुझ, दुर्गेश कोरी, अनिल कन्नौजिया, लोकेश पासवान, राजेश पासवान, संतराज, अखिलेश कुमार, सन्नी भारती, बृजमोहन, अनिल सोनकर, छोटेलाल पासवान, जीतबहादुर पासवान, राहुल महंथा, संजीव पासवान, राहुल कन्नौजिया, सत्यकिशोर, रामाश्रय भारती, राजेश कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी केएम.मझवार आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details