उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सनातन परंपरा के पूज्य संतों का अपमान करने के आदी हैं अखिलेश यादव: प्रेम शुक्ला - पूज्य संतों का अपमान

गोरखपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बताया कि यूपी विधानसभा के चार चरणों के मतदान में भाजपा की बढ़त देखकर अखिलेश यादव की बौखलाहट बढ़ गयी है.

ETV BHARAT
सनातन परंपरा

By

Published : Feb 25, 2022, 10:08 PM IST

गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला शुक्रवार को गोरखपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने अखिलेश को मुल्लाहवादी बताते हुए कहा कि सनातन परंपरा के पूज्य संतों का अपमान करना, आतंकियों का मददगार बनना और अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण देना यही सपा मुखिया की आदत है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि यूपी चुनाव में हो चुके चार चरणों के मतदान में भारतीय जनता पार्टी की भारी बढ़त को देखकर अखिलेश यादव की बौखलाहट बढ़ गई है. वह ऊल-जुलूल बयान दे रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव के गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले धुएं वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी भी सवंर चुका है और मथुरा सजने की ओर आगे बढ़ रहा है. यह सब देखकर अखिलेश यादव के दिल से धुंआ निकल रहा. मंदिर से तो हवन-पूजन पाठ का ही धुंआ निकलेगा.

प्रेम शुक्ला ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि आगे के तीन चरणों में भी भारतीय जनता पार्टी अच्छी सफलता दर्ज करेगी. 300 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश का जो चौमुखी विकास हुआ है, वह यहां की जनता देख रही है. गुंडों और माफियाओं से जो राहत मिली है उसका फायदा भी जनता महसूस कर रही है. यही नहीं कोरोना के संकट काल में जिस प्रकार योगी-मोदी ने मिलकर इस महामारी से लड़ने, लोगों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने और गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, वह सब भारतीय जनता पार्टी को चुनावी मैदान में ताकत दे रहा है.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहना कहीं से गलत नहीं है. उनका बुलडोजर समाज के माफियाओं, अपराधियों के ऊपर चला है. जिनसे समाज पीड़ित रहा है. लूटा जाता रहा है. उन्होंने खुलकर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी का नाम लिया. जिनकी माफियागिरी से स्थानीय लोगों के अलावा देश के तमाम बड़े लोग भी तबाह थे. उन्होंने कहा कि यह योगी आदित्यनाथ की सरकार और उनका अपना पराक्रम है कि यूपी छोड़कर डरकर पंजाब भागे मुख्तार अंसारी को यूपी आना पड़ा. यही नहीं व्हीलचेयर पर चलने वाला मुख्तार अंसारी अपने पैरों पर खड़ा होकर जेल गया. आज वह इतना डरा हुआ कि खुद चुनाव मैदान में भी नहीं उतरा.

पढेंः राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर पीएम मोदी को घेरा तो प्रियंका ने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामले भी योगी सरकार में समाप्त हो चुके हैं. आने वाली सरकार में तो इस पर और सख्त पहरे बिठाए जाएंगे. दंड के साथ आर्थिक नुकसान का भी प्रावधान किया गया है. इसलिए अब बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी और न ही अपराध बढ़ेगा. यूपी में होगा तो अब सिर्फ विकास ही होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस कहीं दिखती नहीं और बसपा किसके साथ खड़ी है यह जनता महसूस कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details