गोरखपुर:भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे ने सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वह अपने संसदीय क्षेत्र के गरीबों की मदद करने पहुंचे थे. इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया था.
नूतन ठाकुर पर भड़के बीजेपी सांसद, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन - gorakhpur news
कुशीनगर से भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे ने चर्चित सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीबों की मदद की है.
![नूतन ठाकुर पर भड़के बीजेपी सांसद, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन bjp mp vijay kumar dubey's reply on nuan thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6873394-1068-6873394-1587397418205.jpg)
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए लोगों को एक दलित महिला प्रधान ने भोजन भेजा था, जिसे लोगों ने खाने से इनकार कर दिया. घटना का तत्काल समाधान कराने के लिए खुद दलितों के साथ बैठकर मैंने भोजन किया. बंद एसी कमरे में बैठकर वह लोग टिप्प्णी कर रहे हैं जो ना कभी पीड़ितों के पास जाते हैं और ना ही कोरोना जैसे संक्रमण के दौरान उनकी जाने की हिम्मत है.
सांसद ने कहा कि सोशल एक्टिविस्ट का तमगा ओढ़कर एसी कमरे में बैठे हुए लोग इसे नाजायज ठहरा रहे हैं. उन्होंने चैलेंज किया कि ऐसे एक्टिविस्ट इस संकट की घड़ी में घर से निकल कर किसी को मदद पहुंचा कर दिखाएं फिर उंगली उठाएं.