उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद रविकिशन, लिया समस्याओं का संज्ञान - ravikishan shukla reached gorakhpur

गोरखपुर सदर सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन शुक्ल ने उपनगर पिपराइच का दौरा किया. जाम के झाम से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे क्रांसिंग पर ओवर ब्रीज और रिंग रोड निर्माण कराने की मांग की.

भाजपा सांसद रविकिशन शुक्ल ने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा.

By

Published : Oct 4, 2019, 9:51 AM IST

गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ के ससंदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद रवि किशन शुक्ल लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने सांसदी क्षेत्र उपनगर पिपराइच में पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

भाजपा सांसद रविकिशन शुक्ल ने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा.

समस्याओं के निवारण का दिया आश्वासन

  • जनपद के उपनगर पिपराइच में सांसद रविकिशन शुक्ल पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे.
  • व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने सांसद रवि किशन से मुलाकात की.
  • उन्होंने सांसद को बताया कि राहगीरों तथा स्थानीय लोगों को रेलवे क्रॉसिंग की वजह से रोजाना जाम से जूझना पड़ता है.
  • महेंद्र तिवारी ने सांसद को समस्या से अवगत कराते हुए रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कराने के लिए मांग पत्र दिया.
  • वीरेंद्र पाठक ने उपनगर पिपराइच का विस्तारिकरण करने एवं रिंग रोड़ निर्माण कराने का ज्ञापन सांसद को सौंपा.
  • सांसद ने समस्याओं को गंभीरता लिया और उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

मैं पिपराइच के लोगों द्वारा स्वागत किए जाने से अभिभूत है. मैेंने तमाम समस्याओं से संबंधित पत्रक लोगों से प्राप्त किया है और जल्दी ही उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में समुचित कार्रवाई कराई जाएगी.
-रविकिशन शुक्ल, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details