गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला तीन महीने पहले अपने संसदीय क्षेत्र से मुंबई चले गए थे. इस दौरान लॉकडाउन घोषित हो गया और वो मुंबई में फंस गए. सांसद रवि किशन मुंबई रहकर ही जनता की समस्याओं का निराकरण करते रहे. असहाय गरीब मजदूरों को जरूरत के सामानों की पूर्ति उनके कैंप कार्यालय द्वारा लगातार की जा रही थी.
मुंबई से गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन शुक्ला, एयरपोर्ट का लिया जायजा
सांसद रवि किशन शुक्ला मुंबई से गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का गोरखपुर एयरपोर्ट पर जायजा लिया.
सांसद रवि किशन ने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि लॉकडाउन में जैसे ही छूट मिलेगी वह अपने संसदीय क्षेत्र में वापस आकर यहां के लोगों के मदद करेंगे. गुरुवार को वह हवाई यात्रा के माध्यम से गोरखपुर पहुंचे.
यहां आते ही उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. रवि किशन ने एयरपोर्ट पर लगाए गए सैनिटाइजर टर्मिनल का निरीक्षण करते हुए उसे दुरुस्त करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए.