उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- गोरखपुर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे अधिक पसंदीदा जगह - gorakhpur bhojpuri film shooting

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने आज पीएम मोदी (BJP MP Ravi Kishan Met PM Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग (Gorakhpur Bhojpuri Film Shooting) के लिए सबसे अधिक पसंदीदा शहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:01 PM IST

गोरखपुर: बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने पीएम को अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान सांसद ने तीन राज्यों में भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीतने पर पीएम को बधाई भी दी. मुलाकात के दौरान सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी रीवा शुक्ला और बेटे सक्षम शुक्ला भी उनके साथ मौजूद रहे.

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जा रहा है. यही कारण है कि आज प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावी रूप से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता ले रही है. गोरखपुर क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. गीडा में कई प्रमुख इंडस्ट्री अपने लिए भूमि का आंवटन करा रही हैं. प्रधानमंत्री को सांसद ने बताया कि गीडा आने वाले दिनों में पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था का हब बनने जा रहा है. गोरखपुर में सडक़ें लगातार चौड़ी हो रही हैं.

सांसद ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बारे में बताते हुए कहा कि यहां भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को भरपूर मिल रहा है. उन्होंने इसके बारे में विस्तार से जानकारी पीएम को दी. सांसद ने बताया कि गोरखपुर में एम्स चालू होने का लाभ बिहार के कई जिलों के लोगों को मिल रहा है. उनको अब किसी गंभीर इलाज के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ रहा है. गोरखपुर में फिर से आपके द्वारा चालू किया गया फर्टिलाइजर खाद कारखाना लोगों के लिए आजीविका का साधन बनने लगा है. फर्टिलाइजर गोरखपुर का एक बार फिर से पहचान बनने लगा है.

मीडिया को यह जानकारी सांसद के पीआरओ पवन कुमार दुबे ने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी रीवा शुक्ला और बेटे सक्षम शुक्ला से उनके बारे में पूछा और बच्चों को आशीष भी दिया. सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परिवार सहित भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया. मोदी केवल व्यक्ति नहीं सच में पूरी संस्था हैं. उनके कारण देश और हमारी संस्कृति का मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. हमारा भविष्य मोदी जी के नेतृत्व में उज्ज्वल है ही, अब वो दिन भी दूर नहीं जब भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा.

सांसद ने कहा कि आज गोरखपुर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्थान में बन गया है. स्थिति यह है कि गोरखपुर और आसपास के जिलों में प्रतिदिन हिन्दी भोजपूरी फिल्मों की शूटिंग हो रही है. पयर्टन के क्षेत्र में अगर केवल गोरखपुर जिले की बात करें तो हजारों की संख्या में लोग गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस दर्शन करने और नौका विहार का लुत्फ लेने आ रहे हैं. लुंबिनी से कुशीनगर को जोड़ने वाले बुद्ध कॉरिडोर के बनने से क्षेत्र में पयर्टकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या से 30 दिसंबर को उड़ेगी पहली फ्लाइट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत को भी दिखाएंगे हरी झंडी

यह भी पढ़ें:एक्शन में योगी सरकार : IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में हुई लापरवाही, आधा दर्जन अफसरों पर गिरेगी गाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details