गोरखपुर: बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने पीएम को अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान सांसद ने तीन राज्यों में भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीतने पर पीएम को बधाई भी दी. मुलाकात के दौरान सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी रीवा शुक्ला और बेटे सक्षम शुक्ला भी उनके साथ मौजूद रहे.
सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जा रहा है. यही कारण है कि आज प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावी रूप से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता ले रही है. गोरखपुर क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. गीडा में कई प्रमुख इंडस्ट्री अपने लिए भूमि का आंवटन करा रही हैं. प्रधानमंत्री को सांसद ने बताया कि गीडा आने वाले दिनों में पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था का हब बनने जा रहा है. गोरखपुर में सडक़ें लगातार चौड़ी हो रही हैं.
सांसद ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बारे में बताते हुए कहा कि यहां भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को भरपूर मिल रहा है. उन्होंने इसके बारे में विस्तार से जानकारी पीएम को दी. सांसद ने बताया कि गोरखपुर में एम्स चालू होने का लाभ बिहार के कई जिलों के लोगों को मिल रहा है. उनको अब किसी गंभीर इलाज के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ रहा है. गोरखपुर में फिर से आपके द्वारा चालू किया गया फर्टिलाइजर खाद कारखाना लोगों के लिए आजीविका का साधन बनने लगा है. फर्टिलाइजर गोरखपुर का एक बार फिर से पहचान बनने लगा है.