उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सांसद रवि किशन को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा, सीएम योगी का जताया आभार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने ट्वीट करके दी है.

सांसद रवि किशन को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
सांसद रवि किशन को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

By

Published : Oct 1, 2020, 11:34 AM IST

गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन को उत्तर प्रदेश सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है. सांसद ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. सांसद रवि किशन ने कहा है कि 'सीएम ने मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई प्लस सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं और मेरा परिवार तथा मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं. हम सभी लोग आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.'

बता दें कि बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर संसद के अंदर सवाल उठाने वाले सांसद रवि किशन के ऊपर जान माल का खतरा देते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. सांसद ने भी अपने ऊपर खतरे की आशंका जताई थी. जिसका आकलन करते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा उपलब्ध कराई है.

सांसद रवि किशन लगातार ड्रग्स माफियाओं और उसके कारोबार को संचालन करने वाले लोगों पर निशाना साध रहे हैं. संसद सत्र में भी उन्होंने ड्र्ग्स को लेकर आवाज बुलंद की थी. जिसके बाद सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने उनपर निशाना साधा था. मामले में बॉलीवुड भी दो भागों में बंटता दिखाई दिया. उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग्स मुक्त कराने के लिए उन्हें अपने सीने पर गोली भी खाली पड़ेगी, तो वह इसके लिए भी तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details