गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन को तमिलनाडु ,पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही सांसद रवि किशन ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उनपर दिखाया है उसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे. पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में वह पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास सदैव करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इससे पहले उन्हें बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया और अब पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए. रवि किशन ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.