उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संसद में सवाल पूछने के मामले में यूपी में टॉप पर रवि किशन

संसद में सवाल पूछने के मामले में भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन को देश में 24 वां और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. संसद ने विभिन्न मानको पर सांसदों की रैंकिंग जारी की है.

By

Published : Jan 6, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:49 PM IST

गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन
गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन

गोरखपुर: संसद द्वारा जारी विभिन्न मानको पर सांसदों की रैंकिंग में भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन को देश में 24 वां और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ. सांसद रवि किशन ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर की जनता के साथ सभी आमजन के प्रति आभार व्यक्त किया है.

सासंद रवि किशन ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास और यहां की समस्याओं के निस्तारण के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे. गोरखपुर की देवतुल्य जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है. आमजन की छोटी से छोटी समस्या का त्वरित निदान हो, यहीं उनका प्रयास रहता है. गोरखपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हो इसके लिए वह हमेशा यहां की जरूरतों और समस्याओं को संसद में उठाते रहे हैं.

हर मुद्दे पर उठाए सवाल

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि चाहे गोरखपुर मत्स्य विश्वविद्यालय की मांग हो, दूरदर्शन के उत्थान की बात हो या रेल के विकास से सम्बंधित जुड़ा कोई मामला हो हर विषय को उन्होंने संसद में उठाया. सड़कों के निर्माण के लिए वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी से मांग करते आ रहे हैं, जिसका परिणाम भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि क्षेत्र चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि का हो या महिला सशक्तीकरण का, अपनी बात उन्होंने संसद में रखी और आगे भी रखते रहेंगे.

संसद में उठाया भोजपुरी को मुद्दा

सांसद ने कहा कि वह सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की समस्याओं पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं. ड्रग की लत से बर्बाद हो रहे युवकों की बात हो या नारी शोषण की बात हो. उन्होने अकेले संसद में इसके खिलाफ आवाज उठाई है. देश में भारी संख्या में बोली जाने वाली भोजपुरी को उन्होंने आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मुददा भी संसद में उठाया. रवि किशन ने कहा कि आगे भी वह देशहित और समाजहित के लिए सदैव बोलते रहेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं लोगों के मार्गो का अनुसरण कर वह जनता की सेवा कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details