उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, अयोध्या सांसद को बताया नशेड़ी - etv bharat up news

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर अपने विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अध्योध्या में न घुसने देने के प्रण और अपने सख्त तेवर को लेकर चर्चा में रहे और अब अपनी ही पार्टी के सांसद को उन्होंने नशेड़ी बताया है.

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

By

Published : May 22, 2022, 8:39 AM IST

गोरखपुर:भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर अपने विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अध्योध्या में न घुसने देने के प्रण और अपने सख्त तेवर को लेकर चर्चा में रहे और अब अपनी ही पार्टी के सांसद को उन्होंने नशेड़ी बताया है. वहीं, राज ठाकरे का विरोध और आगमी 5 जून को अयोध्या में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को मनाने की तैयारियों में लगे गोंडा के सांसद ने राज ठाकरे अभागा करार दिया. इतना ही नहीं आगे उन्होंने अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह को लपेटे में लेते हुए कहा कि जब भी वह कुछ उल्टा पुल्टा बोलते हैं तो समझ जाइए कि वह नशे की सुपारी खाए होंगे.

इधर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को स्थगित किए जाने पर उन्होंने कहा कि तबीयत किसी की भी कभी भी खराब हो सकती है. लेकिन राज ठाकरे अयोध्या में उतर जाएंगे यह संभव नहीं है. वह एयरपोर्ट पर उतरेंगे तो उसके बाहर एक कदम भी नहीं रख पाएंगे. ट्रेन से आएंगे तो उसी ट्रेन से उन्हें वापस जाना होगा. सांसद ने कहा कि जिन उत्तर भारतीयों की बदौलत मुंबई की व्यवस्था चलती है, अगर उनका सम्मान राज ठाकरे नहीं करते हैं तो उनका सम्मान और स्वागत अयोध्या में कैसे होगा.

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

वहीं, भाजपा सांसद ने कहा कि उनके कदम का पार्टी के किसी बड़े नेता ने विरोध नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो भाजपा सांसद से पहले राजा राम के वंशज हैं. वो अयोध्या के वासी हैं. इसलिए वो कभी राम और अयोध्या का सम्मान कम नहीं होने देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details