गोरखपुर: बढ़ती ठंड को देखते हुए योगी सरकार पूरे प्रदेश में कंबलों का वितरण करा रही है. इस क्रम में सोमवार को भाजपा के ग्रामीण विधानसभा विधायक विपिन सिंह ने कंबलों का वितरण किया. उन्होंने खोराबार ब्लॉक के सेमरा, मानिकचक सहित 23 ग्राम सभाओं में कंबलों का वितरण किया. इस दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, राजस्व निरीक्षक प्रदुमन सिंह सहित इंद्रासन पासवान मौजूद रहे.
1,000 से ज्यादा कंबलोंका किया गया वितरण
- बढ़ती ठंड को देखते हुए सीएम योगी गरीबों और असहाय लोगों के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण करवा रहे हैं.
- ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के नेतृत्व में 1,000 से ज्यादा कंबलों का वितरण किया गया.
- जिन लोगों को कंबल नहीं मिल पाए, उन्हें शिविर लगाकर वितरित करने का आश्वासन दिया गया.