उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 23 ग्राम सभाओं में भाजपा विधायक विपिन सिंह ने बांटे कंबल - गोरखपुर में विधायक विपिन सिंह ने बांटे कंबल

यूपी सरकार बढ़ती ठंड को देखते हुए पूरे प्रदेश में कंबलों का वितरण करा रही है. इस क्रम में सोमवार को गोरखपुर में भाजपा के ग्रामीण विधानसभा विधायक विपिन सिंह ने 1,000 से ज्यादा कंबलों का वितरण किया.

etv bharat
जानकारी देते भाजपा विधायक विपिन सिंह.

By

Published : Dec 31, 2019, 8:01 AM IST

गोरखपुर: बढ़ती ठंड को देखते हुए योगी सरकार पूरे प्रदेश में कंबलों का वितरण करा रही है. इस क्रम में सोमवार को भाजपा के ग्रामीण विधानसभा विधायक विपिन सिंह ने कंबलों का वितरण किया. उन्होंने खोराबार ब्लॉक के सेमरा, मानिकचक सहित 23 ग्राम सभाओं में कंबलों का वितरण किया. इस दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, राजस्व निरीक्षक प्रदुमन सिंह सहित इंद्रासन पासवान मौजूद रहे.

जानकारी देते भाजपा विधायक विपिन सिंह.

1,000 से ज्यादा कंबलोंका किया गया वितरण

  • बढ़ती ठंड को देखते हुए सीएम योगी गरीबों और असहाय लोगों के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण करवा रहे हैं.
  • ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के नेतृत्व में 1,000 से ज्यादा कंबलों का वितरण किया गया.
  • जिन लोगों को कंबल नहीं मिल पाए, उन्हें शिविर लगाकर वितरित करने का आश्वासन दिया गया.

केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार गरीबों और असहाय लोगों के लिए काम कर रही है. चाहे वो शौचालय हो, आवास हो या फिर स्वास्थ्य सुविधा की बात हो. सरकार सभी जरूरतों को पूरा कर रही है. इस क्रम में आज 1,000 से ज्यादा कंबलों का वितरण किया गया है. कंबलों का वितरण आगे भी जारी रहेगा.
-विपिन सिंह, भाजपा विधायक

ये भी पढ़ें:गोरखपुर: 10 जनवरी से शुरू होगी गोरखपुर से प्रयागराज के बीच फ्लाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details