गोरखपुर: जनपद के ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी विधायक विपिन सिंह का एक नया विवाद सामने आया है. इस बार उन्होंने किसी पड़ोसी से नहीं बल्कि अपने ही बड़े भाई से विवाद कर लिया. भाजपा विधायक के बड़े भाई डॉ. कौशल किशोर का आरोप है कि विपिन सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. कौशल किशोर का कहना है कि विधायक विपिन सिंह ने घर पर ही उनके ऊपर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी.
इतना ही नहीं बीजेपी विधायक विपिन सिंह पर उनके ही भाई ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें 30 अगस्त का छोड़कर जाने की धमकी दी है. डॉ. कौशल किशोर का आरोप है कि विपिन सिंह ने उनसे कहा कि अगली बार वह धमकी नहीं, बल्कि हत्या कर देंगे. विधायक और उनके भाई के बीच हुए विवाद का एख वीडियो भी सामने आया है. डॉ. कौशल किशोर ने भाजपा विधायक विपिन सिंह के खिलाफ कैंट पुलिस को तहरीर दी है. बीजेपी विधायक और उनके भाई के बीच हुए विवाद को पुलिस बीते 4 दिनों से खत्म करने की कोशिस कर रही है.
इस बाबत एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. जबकि भाजपा विधायक के बड़े भाई डॉ. कौशल किशोर का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया जाएगा. सीएम के निर्देश के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई होगी.