गोरखपुर: अभी तक आपने एमपी के बल्ले वाले बीजेपी विधायक के बारे में सुना और देखा होगा, आज हम आपको सरेराह अधिकारी को डांटते हुए विधायक को दिखाने जा रहे हैं. यह विधायक मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के विधायक है, जो अपनी कार्यशैली से हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. आज वार्डों के निरीक्षण के दौरान नगर विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को सरेराह जमकर डांट लगाई और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने मोहल्ले वालों से कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं कराते.
गोरखपुर: सरेराह अधिकारियों को डांटते रहे विधायक, जनता से कहा-एफआईआर क्यों नहीं कराते - उत्तर प्रदेश सरकार
जिले के नगर विधायक का झरना टोला और सैनिक विहार वार्ड का निरीक्षण का कार्यक्रम था. वार्डों के निरीक्षण दौरान विधायक जी ने जल निगम के अधिकारियों की जमकर डांट लगाई. जिसका वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है मामला
- नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल का पहले से ही झरना टोला और सैनिक विहार वार्ड का निरीक्षण का कार्यक्रम था.
- यहां पर पिछले कई दिनों से जल निगम के अधिकारियों द्वारा पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है.
- जिससे जगह-जगह पर गड्ढे खोदे जाने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर विधायक से की थी.
- इस समस्या से खुद रू-ब-रू होने नगर विधायक इन वार्डो में आए हुए थे, संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया गया था.
- इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून आने की वजह से बारिश शुरू हो गई हैऔर बारिश होने के बाद गड्ढों में पानी भर जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
एक स्थानीय लोगों ने बताया गया कि इस गड्ढे में गिरकर महिला का हाथ टूट गया. जिस पर नगर विधायक गुस्से से लाल पीले हो गए और उन्होंने अधिकारियों को डांट लगाना शुरू कर दिया, जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया. जब नगर विधायक अधिकारियों की क्लास लगा रहे थे तो बीच-बीच में वह गुस्से में कुछ अपशब्दों का भी प्रयोग करते रहे. लोगों की समस्या सुनने के बाद नगर विधायक ने वार्ड की जनता से कहा कि इन अधिकारियों पर एफआईआर क्यों नहीं कराते, जब जेल में बैठेंगे तब इनका दिमाग ठिकाने आएंगा.