गोरखपुर: कोरोना संकट काल में चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के उन लोगों के लिए बीजेपी विधायक संगीता यादव मददगार बनी हुई हैं, जो इस समय अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं. विधायक ने वीडियो जारी कर क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनकी चिंता न करें.
गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है, जिसके बाद से जो जहां है वहीं रुका हुआ है. ऐसे में लोगों को इस संकट की घड़ी में अपने परिवार की लोगों की चिंता हो रही है.