गोरखपुर:चौरा चौरी से बीजेपी विधायक संगीता यादव ने निर्भया के दोषियों को इंसाफ में देरी होने पर कहा कि न्याय में देरी अन्याय के बराबर होती है. ईटीवी भारत पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि निर्भया को इंसाफ में देरी भारतीय न्याय व्यवस्था की कमी को दर्शाता है.
बीजेपी विधायक का बयान, निर्भया को इंसाफ में देरी न्याय व्यवस्था की असफलता - गोरखपुर के चौरा चौरी से भाजपा विधायक
गोरखपुर के चौरा चौरी से भाजपा विधायक संगीता यादव ने भारतीय न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा टलना न्याय व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है.
गोरखपुर के चौरा चौरी से भाजपा विधायक संगीता यादव .
सात वर्ष से अधिक समय हो गया अब तक तो न्याय मिल जाना चाहिए. अवलोकन में कहां दिक्कत हो रही है. इसका स्वयं अवलोकन करना चाहिए. हमारे हिसाब से इंसाफ में देर हो गई है. हमारे हिसाब से देर से किया गया न्याय भी अन्याय के बराबर है. बीजेपी विधायक ने आगे बोलते हुए नागरिकों से कानून का पालन करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:-आखिर मथुरा में क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली