उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बीजेपी विधायक जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए लगा रहीं जनता दरबार - बीजेपी विधायक संगीता यादव ने लगाया जनता दरबार

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा विधानसभा से विधायक संगीता यादव जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनती हैं. उनका कहना है कि जो लोग मेरे यहां आते हैं मेरी सदैव कोशिश रहती है कि उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए.

etv bharat
बीजेपी विधायक संगीता यादव का जनता दरबार.

By

Published : Feb 23, 2020, 7:15 AM IST

गोरखपुर: जिले के चौरीचौरा विधानसभा के विधायक संगीता यादव क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनता दरबार लगाकर समस्याओं को सुन रही हैं. विधायक का लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता को त्वरित न्याय मिले, जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने जनता दरबार की शुरुआत की है.

बीजेपी विधायक संगीता यादव.

विधायक सुबह 8 बजे से चौरीचौरा के डुमरी में स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुनती हैं और निस्तारण करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत भी कराती हैं.

पिछले कुछ महीनों से बीजेपी विधायक संगीता यादव जनता दरबार में आए हुए सैकड़ों फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करा चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को अब विधायक के जनता दरबार पर विश्वास हुआ है. इसलिए विधायक के जनता दरबार मे गांव-गांव से अनेक फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-AMU पहुंची जेएनयू से गायब छात्र नजीब की मां फातिमा, कहा- देश में नहीं जरूरी है CAA

स्थानीय लोगों की समस्याओं के निस्तारण में स्थानीय अधिकारियों का सदैव योगदान रहता है. लोग समस्या लेकर मेरे यहां आते हैं तो मेरी सदैव कोशिश रहती है कि उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराया जाए.
-संगीता यादव, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details