गोरखपुरः गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक इन दिनों बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके दुख दर्द को बांट रहे हैं. उनके इस हाव भाव का एक वीडियो भी उनकी मीडिया टीम ने जारी किया है. जिसमें विधायक बाढ़ पीड़ितों के बीच जमीन पर बैठकर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. बारिश के बाद तेज धूप में पसीने से लथपथ बीजेपी विधायक पीड़ितों का हाल जानकर उनके दर्द को कम करने और सरकारी मदद से पहुंचने वाले लाभ से उन्हें जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
इस दौरान वहां मौजूद लोग भी अपने बीच विधायक को इस तरह पाकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं. बाढ़ की आपदा के बीच पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने जो राहत सामग्री भेजी है, उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विपिन सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनकी विधानसभा क्षेत्र के करीब 80 गांव में बाढ़ का पानी घुसा है और लाखों की आबादी प्रभावित है. तमाम लोग घरों को छोड़कर बंधों पर शरण लिए हुए हैं. इनके क्षेत्र में 70 किलोमीटर की एरिया में नदी के तटबंध हैं, जो बाढ़ बचाव का सहारा बनते हैं. बाढ़ से घिरे पानी में भी तमाम लोगों के लिए यहां पर अस्थाई कैम्प बनाया गया है. तमाम बाढ़ पीड़ित पंचायत भवन और ऊंचाई वाले स्कूलों में भी ठहराए गए हैं. जिन्हें सरकारी विभाग राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. उसकी निगरानी खुद ग्रामीण विधायक कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान राहत सामग्री पहुंचाने का उनका जो तौर-तरीका है. वो बेहद खास चर्चा में है.
बाढ़ पीड़ितों के बीच BJP MLA की पंचायत विधायक के इस प्रयास से बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत और चेहरे पर मुस्कान भी लौट रही है. पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के बीच में जमीन पर बैठकर ही विधायक अपनी चौपाल लगा दे रहे हैं. तब तक राहत सामग्री के पैकेट को व्यवस्थित किया जा रहा है. जिसमें करीब 50 किलो की सामग्री बाढ़ पीड़ितों को दी जानी है. आलू-चावल दाल मसाला के अलावा लाइव चना भुजा सब दिया जाना है. तब तक विधायक बाढ़ पीड़ितों से बैठकर खूब बात करते हैं, और उनका हालचाल पूछते हैं. इस दौरान योगी सरकार की मजदूर किसान वृद्धा विधवा सभी के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र भी करते हैं, जिन्हें ये लाभ नहीं मिला है उसको भी नोटिस में लेते हैं. वे बाढ़ में दी जाने वाली मदद से सबको जोड़ते ही हैं, इसके अलावा अन्य जरूरी मदद के लिए भी आश्वस्त करते हैं. योगी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के रूप में जहां खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया है. वहीं वस्त्र और बर्तन के लिए भी बजट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई है. जिले के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर का कहना है कि पंचायत कर्मियों के द्वारा अधिकांश गांव में साफ-सफाई और छिड़काव का काम चल रहा है. जहां पर धीरे-धीरे बाढ़ का पानी कम हो रहा है. अस्थाई शौचालय भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम बाढ़ पीड़ितों के हुए नुकसान का आंकड़ा जुटाने में जुटी हुई है. आंकड़ों के व्यवस्थित होने के बाद जो भी जरूरतमंद होंगे. उनके बीच में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 80 में से 45 से ज्यादा गांवों में राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा चुकी है. इसके अलावा बाढ़ चौकियों पर भी लोगों को राहत सामग्री दी जा रही है. विधायक विपिन सिंह ने कहा कि इसके पहले भी गोरखपुर क्षेत्र में बाढ़ आती रही है और जनता के बीच वह लोग तब भी जाया करते थे. लेकिन जिस तरह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में बाढ़ पीड़ितों को मदद और राहत सामग्री मिल रही है. बाढ़ की आपदा झेल रहे लोग सीएम योगी के कार्य से बेहद संतुष्ट हैं. इनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए योगी सरकार कृत संकल्पित है. विधायक ने कहा कि वो भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हैं, जो उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए न सिर्फ मदद पहुंचाई. बल्कि उन तक पहुंच कर भी उनका हालचाल लिया. बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने खुद लोगों का हौसला बढ़ाया और उन्हें अपने हाथों से राहत सामग्री भी बांटी. बाढ़ पीड़ितों के बीच BJP MLA की पंचायत राहत सामग्री बांटते विधायक इसे भी पढ़ें- औद्योगिक इकाइयों से समृद्ध सहजनवा विधानसभा क्षेत्र, प्रदूषण,अधिग्रहण और बाढ़ यहां की मुख्य समस्या
योगी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के रूप में जहां खाद्यान सामग्रियों का वितरण किया है. वहीं वस्त्र और बर्तन के लिए भी बजट आवंटन प्रक्रिया शुरू हुई है. जिले के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर का कहना है कि पंचायत कर्मियों के द्वारा अधिकांश गांव में साफ-सफाई और छिड़काव का काम चल रहा है. जहां पर धीरे-धीरे बाढ़ का पानी कम हो रहा है. अस्थाई शौचालय भी बनाए गए हैं. साथ ही राजस्व विभाग की टीम बाढ़ पीड़ितों के हुए नुकसान का आंकड़ा जुटाने में जुटी हुई है. आंकड़ों की एकत्रित होने के बाद भी जरूरतमंद होंगे. उनके बीच में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा.