उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

....जब बीजेपी विधायक पहुंचे मरीजों को फल वितरित करने, जानिए फिर क्या हुआ - सहजनवां तहसील क्षेत्र

यूपी के गोरखपुर जिले में एक अजोबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मरीजों में फल और कंबल का वितरण करने बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली पहुंचे, लेकिन यहां का नजारा देखकर उन्हें मायूसी हुई.

etv bharat
गोरखपुर में मरीजों को फल वितरित करने पहुंचे बीजेपी विधायक.

By

Published : Dec 25, 2019, 9:27 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्मदिवस पर क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय और भाजपा के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह द्वारा मरीजों को फल और कंबल का वितरण किया गया.

अस्पताल में नहीं मिला कोई मरीज.

जब विधायक महोदय पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरण करने पहुंचे तो अस्पताल में कोई मरीज नहीं मिला. इतना ही नहीं, इस दौरान इमरजेंसी वार्ड भी बंद मिला. नतीजतन विधायक महोदय को वहां के कर्मचारियों को मरीज के रूप में बेड पर बैठाकर फल वितरित किया गया. यह तो हाल है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद का तो शेष जगहों पर क्या होगा.

इस दौरान जब ईटीवी भारत के सवांददाता ने माननीय विधायक जी से बात की तो उनका कहना था कि आज हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के 95वें जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों में फल वितरित करने आए थे, लेकिन यहां का नजारा देखकर उन्हें काफी मायूसी हुई.

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या शून्य होने का कारण यहां के डॉक्टर हैं. जब डॉक्टर ही समय से अस्पताल नहीं आएंगे तो मरीज कहां से आएंगे. इसकी शिकायत हम जिले के सीएमओ और माननीय मुख्यमंत्री जी से करेंगे.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: चीनी मिल से उत्पादित लाखों की बिजली हो रही निर्यात, बढ़ रही मिल की आय


इस दौरान मंडल अध्यक्ष धर्मराज गौण, पवन गौण, ब्रह्मानंद शुक्ला, परशुराम शुक्ला, रामप्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, नन्हें सिंह, रवि सिंह, जनार्दन श्रीवास्तव, प्रेम पाल गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details