उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बीजेपी नेता की मां और डेढ़ साल के बेटे की फावड़े से काटकर हत्या - crime in Gorakhpur

गोरखपुर में बीजेपी नेता परशुराम शुक्ला की मां और डेढ़ साल के बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई. पट्टीदारी के भाई के हमले में बीजेपी नेता की पत्नी और 10 साल की बेटी की हालत गंभीर है. चारों पर फावड़े से वार किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jul 28, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 12:34 PM IST

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता परशुराम शुक्ला की मां और डेढ़ साल के मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है. पट्टीदारी के भाई के हमले में बीजेपी नेता की पत्नी और 10 साल की बेटी की हालत गंभीर है. चारों पर फावड़े से वार किया गया था. हमले के वक्त बीजेपी नेता घर में मौजूद नहीं थे.

गोरखपुर से खजनी सर्किल के हरपुर-बुदहट थानाक्षेत्र के तेनुआ गांव में मंगलवार की देर शाम बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के सदस्‍य परशुराम शुक्‍ला के घर पर पट्टीदारी के भाई सीताराम शुक्‍ला और उसके परिवारवालों ने धावा बोल दिया. परशुराम शुक्‍ला किसी काम से लुधियाना गए हुए हैं. घटना की सूचना के बाद उन्‍होंने ई-मेल के माध्‍यम से तहरीर भेजी है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर सीताराम शुक्‍ला और उसके परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

जानकारी देते एसपी साउथ एके सिंह.



मंगलवार की दोपहर पुलिस आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत की जांच और पूछताछ के लिए सीताराम शुक्‍ला के परिवारवालों के पास आई. पुलिस के जाने के बाद शाम सीताराम ऑटो चलाकर वापस लौटा, तो परिवारवालों ने इसकी जानकारी सीताराम को दी. जिसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया. जहां सीताराम और उसके परिवारवालों ने फावड़ा लेकर बीजेपी नेता और पट्टीदारी के भाई परशुराम शुक्‍ला के घर धावा बोल दिया. जहां परशुराम शुक्‍ला की मां 70 वर्षीय विमला देवी और उनके डेढ़ साल के बेटे रौनक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. दोनों को बचाने के लिए आईं परशुराम की पत्‍नी सुषमा शुक्‍ला और उनकी 10 साल की बेटी को भी हमलावरों ने फावड़े से सिर और शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर वार कर घायल कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद सीताराम शुक्‍ला और उसके परिवावाले मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, एसपी नार्थ मनोज अवस्‍थी, एसपी साउथ एके सिंह, क्षेत्राधिकारी खजनी इंदुप्रभा सिंह और भारी संख्या में फोर्स गांव पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है. घटना से आसपास के गांव में भी सनसनी फैल गई है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीताराम शुक्‍ला और उसके परिवारवालों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

इस संबंध में एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि हरपुर-बुदहट के तेनुआ गांव में परशुराम शुक्‍ला और उनके डेढ़ साल के बेटे की हत्‍या कर दी गई है. ये हत्‍या उनके पट्टीदारी के भाई और उनके परिवारवालों ने की है. परशुराम लुधियाना में हैं. उनके ई-मेल द्वारा भेजी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के‍ लिए क्राइम ब्रांच, एसओजी के अलावा थाना हरपुरबुदहट, सिकरीगंज, बेलघाट, खजनी, नगर के शाहपुर, कैंट और रामगढ़ताल की टीम को लगाया गया है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढे़ं-फिरोजाबाद: बीजेपी नेता की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 28, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details