गोरखपुरः बीजेपी किसान मोर्चा 15 से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को मऊ जिले से रैली का शुभारंभ होगा. जिसमें वो खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में विभिन्न तिथियों में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.
ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के पीछे कामेश्वर सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि ये किसानों के उत्थान और प्रगति का प्रतीक है. इसलिए ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय पर इस रैली में 20 किलोमीटर की परिधि के ही किसानों को बुलाया जाएगा और करीब 250 ट्रैक्टर इसमें शामिल होंगे.
कामेश्वर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से वो किसानों को ये संदेश देंगे कि देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में जो फैसले लिए हैं, वो आजतक किसी ने नहीं लिए हैं. उन्होंने कहा कि 4 सालों में गन्ना के मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान, बंद चीनी मिलों को चलाना, नई चीनी मिलों को लगाकर योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक कार्य किया है. 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही सीएम योगी ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कृषि ऋण माफ किया था. ट्यूबेल हेतु बंद बिजली कनेक्शन को दोबारा खोलकर योगी सरकार ने लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया है. पिछले 4 सालों में गन्ने का क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं. ये एक प्रायोजित आंदोलन है. लखीमपुर के आंदोलन को उन्होंने एक समूह का आंदोलन बताया और जो घटना हुईं, उसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा.