गोरखपुर:जिले के चौरी चौरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अजय कुमार सिंह टप्पू को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनके अलावा आधा दर्जन अन्य लोगों को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जिसमें गोरखपुर सहित अन्य जिलों के लोगों का नाम शामिल है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के लिए सिरदर्द बने बागियों को लेकर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है. भाजपा ने आधा दर्जन से भी अधिक पार्टी नेताओं को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर दल से निष्कासित कर दिया है.
गोरखपुर में चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह टप्पू के अलावा बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पासवान को पार्टी से निष्कासित किया गया है.
कुशीनगर जिले के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में जिला कार्यसमिति सदस्य मान सिंह चौहान, महाराजगंज जिले में सिसवा विधानसभा क्षेत्र में जिला संयोजक मीडिया विभाग अजय कुमार श्रीवास्तव, मऊ जिला में मधुबन विधानसभा क्षेत्र में भरत भाई, सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेन्द्र उर्फ राजू श्रीवास्तव, बलिया जिले में बलिया सदर से पूर्व क्षेत्रीय संयोजक नमामि गंगे जितेंद्र तिवारी, फेफना विधानसभा से क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य अवलेश सिंह और बेल्थरा रोड से बागी होकर चुनाव लड़ रहे प्रवीण प्रकाश को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं-चित्रकूट में बोले स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर करें मतदान