गोरखपुरः नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट लाइफ ब्वॉय कप शृंखला का आयोजन हुआ था. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर श्रृंखला को 2-1 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. शानदार जीत के बाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेट की पूरी टीम बुधवार को नेपाल से वाया बस गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां पर भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अवनीश कुमार प्रजापति ने क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का गाजे-बाजे, ढोल, नगाड़ों के साथ फूल- मालाएं और एकल पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया.
भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अवनीश कुमार प्रजापति ने कहा कि दिव्यांग जन दया के नहीं बल्कि प्रोत्साहन के पात्र होते हैं. आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिव्यांग जन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. पैरालम्पिक खेल में शानदार प्रदर्शन कर दिव्यांग खिलाड़ियों ने भारत को 19 मेडल दिलाए हैं. इसी प्रकार दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने नेपाल में हुई क्रिकेट कप शृंखला को जीत कर अपनी प्रतिभा को दिखाया है. अगर दिव्यांग जनों को समान अवसर और प्रोत्साहन मिले तो निश्चित रूप से दिव्यांग जन पूरे विश्व में हर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने में सक्षम हैं.
पढ़ेंः कैदियों के हुनर से लकड़ी पर उकेरे जाएंगे खिलौने, वाराणसी उद्यम विभाग की पहल