उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहा, 'नागरिकता संशोधन बिल से हिंदू शरणार्थी होंगे स्थिर' - जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन बिल का किया स्वागत

यूपी के गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा में स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और पिपराइच विधायक ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल से आतंकवाद का जड़ से सफाया होगा. वहीं हिंदू शरणार्थी स्थिर हो जाएंगे.

etv bharat
स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन.

By

Published : Dec 15, 2019, 9:18 AM IST

गोरखपुरःनागरिकता संशोधन बिल लोकसभा सहित राज्यसभा में पारित हो चुका है. इसको लेकर कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी जारी है. भाजपा और संघ से जुड़े जनप्रतिनिधि इस विधेयक को देशहित के लिए बता रहे हैं. कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फैसला सराहनीय और स्वागतयोग्य बता रहे हैं. इसी कड़ी में जनपद के पिपराइच विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इससे आतंकवाद का सफाया हो जाएगा.

स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन.

स्वागत समारोह का आयोजन

  • पिपराइच विधानसभा के अंतर्गत भटहट कस्बे में स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ.
  • भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और उनके साथ पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने हिस्सा लिया.
  • जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन बिल को स्वागतयोग्य बताया.
  • नागरिकता संशोधन बिल से हिंदू शरणार्थी ठौर हो जाएंगे.

जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन बिल पर कहीं ये बातें
नागरिकता संशोधन बिल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जो हिंदू शरणार्थी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक, गैर मुस्लिम (वहां अल्पसंख्यक हिंदू धर्म के लोगों को कहा जाता है) उनके यहां आने का एक रास्ता साफ हो गया. जो शरणार्थी के रूप में जगह-जगह भटकते थे, अब उनको एक नागरिकता मिलेगी. इससे आतंकवाद का जड़ से सफाया हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर में नमामि गंगे पर बैठक के बाद PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ किया गंगा का निरीक्षण

पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक से सहमत हैं. जो अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी हमारे देश में शरणार्थी के रूप में काफी समय से रह रहे हैं और उनको यहां की नागरिकता नहीं मिल रही है, ऐसे में इस विधेयक से उनको नागरिकता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details