उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया ये बड़ा दावा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी गोरखपुर में पूरा जोर लगा रही है. वहीं, सपा, कांग्रेस और बसपा भी इस बार जोर-शोर से समीकरण बदलने में लगी हुई हैं.

municipal elections 2023 in Gorakhpur
municipal elections 2023 in Gorakhpur

By

Published : May 2, 2023, 12:20 PM IST

गोरखपुरःनगर निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार मंगलवार शाम को थम जाएगा. गुरुवार को जिले में पहले चरण का मतदान होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपना-अपना समीकरण बिठान में लगे हुए हैं. यहां पल-पल समीकरण बदल भी रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि उसे हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने गृह जनपद पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बीते दिनों जिले में ताबड़तोड़ रैलियां भी की थीं. वहीं, अगर बात करें सपा की, तो समाजवादी पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी काजल निषाद लोगों से वोट की अपील कर रही हैं. वहीं बसपा और कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, अतीक अहमद के गढ़ में की जनसभा

गोरखपुर से महापौर के प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सोमवार को अपने लिए समर्थन मांगने घण्टाघर पहुंचे. यहां मुस्लिम समाज के लोगों से उन्होंने वोट की अपील की. बता दें कि नगर में महापौर की सीट पर दशकों से बीजेपी का कब्जा रहा है. इससे पहले यहां से व्यापारी सीताराम जायसवाल को जीत मिली थी. वो पूर्व में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी से महापौर का चुनाव लड़े थे. हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि बीजेपी नगर निगम चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत पाना चाहती है. इसके लिए पार्षद से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पर बीजेपी जीत हासिल करना चाहती है.

ये भी पढ़ेंःबसपा नेता इमरान मसूद जाना चाहते हैं जेल, आधी रात को फेसबुक पर छलका दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details