गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और फिल्म स्टार रवि किशन ने गोरखपुर संसदीय सीट से खुद को लगातार मिल रही अच्छी बढ़त की खुशी मीडिया के साथ शेयर की. उन्होंने कहा कि 10 राउंड की गणना में एक लाख से ज्यादा मतों से वह आगे चल रहे हैं. उन्होंने अपनी बढ़त के साथ पूरे देश में मोदी मैजिक के छा जाने की घटना को जातिवाद के बंधन को टूट जाने की बात कही.
गोरखपुर: रवि किशन ने कहा, जात-पात की राजनीति को तोड़ने में सफल हुए पीएम मोदी - gorkhpur news
भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि यह परिणाम पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत का परिणाम है, जो जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हुए.
मीडिया से बात करते रवि किशन.
क्या बोले रवि किशन
- रवि किशन ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि देश को ऐसे ही करिश्माई व्यक्तित्व की जरूरत थी, जो जात-पात के बंधन से राजनीति को मुक्त बना सके.
- रवि किशन ने कहा कि यह सब पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत का परिणाम है, जो जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हुए.
- रवि किशन ने कहा कि विरोधियों को अब ईवीएम पर बवाल मचाने की जरूरत नहीं है. देश में अब तक मीडिया समूह ने जो एग्जिट पोल दिखाए थे, नतीजे सही हुए हैं. बीजेपी गठबंधन परिणाम आते-आते 400 की संख्या पार कर जाएगी.