गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) में गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जीत चिल्लूपार विधानसभा सीट मानी जा रही है. यह सीट भाजपा के खाते में आजादी के बाद पहली बार आई है. बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय शंकर को 21645 वोटों के अंतर से हराया है.
आजादी के बाद से लेकर 1985 तक चिल्लूपार की सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार विजयी होते रहे हैं. लेकिन 1985 के चुनाव में पहली बार इस सीट पर हरिशंकर तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जेल के अंदर से चुनाव लड़कर जीते थे. तब से उनकी जीत का सिलसिला लगातार चलता रहा और बाहुबली के साथ ब्राह्मण चेहरे के रूप में हरिशंकर तिवारी अपनी मजबूत पहचान कायम करते रहे. 22 वर्ष यानी की 1985 से 2007 तक न सिर्फ वह विधायक रहे बल्कि प्रदेश सरकार के 5 मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में उन्होंने मंत्री पद की शपथ भी ली थी. इसके बाद यह सीट पूरी तरह से हरिशंकर तिवारी के परिवार की मानी जाने लगी थी.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर शहर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास