गोरखपुर : बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार देश ने पांच साल के विकास के नाम पर बीजेपी को वोट दिया है. जिसकी वजह से ये चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा से लगातार दो बार बीजेपी से सांसद रहे हैं. कमलेश का बीजेपी के टिकट पर ये तीसरा चुनाव है.
इस बार का चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा : कमलेश पासवान - kamlesh paswan bjp candidate
बांसगांव से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. पासवान ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने मोदी और विकास के नाम पर वोट किया है. इस बार का चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने जो विकास किया है. इससे गांव-गांव के लोग हमारे साथ खड़े हो गये हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान.
क्या कहा बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान ने
- बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
- कमलेश पासवान ने कहा, इस बार का चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.
- देश की जनता ने बीजेपी को विकास के नाम पर वोट दिया है.
- कमलेश पासवान की माता एवं बांसगांव के पूर्व महिला सांसद सुभावती पासवान ने कहा कि मुझे अपने बेटे की जीत पर पूरा भरोसा है.
- सभी एक्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.