गोरखपुर: अब आप रसोई गैस की किल्लत रसोई के कचरे से ही दूर कर सकते हैं. दरअसल इसका उपाय 'बायोगैस' पर काम करने वाली एक संस्था ने ढूंढ निकाला है, जिसके अंतर्गत घर की रसोई से निकलने वाले कचरे के माध्यम से बायोगैस तैयार की जाएगी, जिससे एलपीजी गैस खत्म होने की टेंशन के साथ-साथ पर्यावरण भी शुद्ध होगा.
इस तरह से गैस होगी तैयार
प्लांट को तैयार करने के साथ इसमें सबसे पहले गोबर और पानी का मिश्रण बनाकर उसे एक माह तक छोड़ दिया जाएगा. फिर इसके अंदर घरों से निकलने वाले सभी प्रकार के गीले कचरे जैसे फल, सब्जी के छिलके, बचे हुए खाने का कचरा इसमें डाला जाएगा. कचरा डालने के बाद प्लांट को कुछ देर के लिए हिलाया जाएगा, जिससे रसोई गैस का उत्पादन होगा. इसके बाद यह गैस पाइप लाइन के रास्ते गैस चूल्हे तक पहुंचेगी. इसमें एक सामान्य परिवार का खाना प्रतिदिन बनकर तैयार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा