गोरखपुरः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' जिले में 100 बेड के कोविड-19 अस्पताल के संचालन का जिम्मा लेने जा रही है. यह संस्था दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स की है. जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन की मानें तो बिल गेट्स की संस्था ने एक डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल संचालित करने के प्रस्ताव को मौखिक मंजूरी दे दी है. उसके सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन जरूरी उपायों को करने में जुटा हुआ है.
अस्पताल में पाइप लाइन के जरिए होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
यह फाउंडेशन जिस अस्पताल को संचालित करेगा, उसे जिला प्रशासन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के गर्ल्स हॉस्पिटल में बनाने की तैयारी में जुटा है. जिलाधिकारी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज के अंदर बनाए जाने वाले इस अस्पताल को लेकर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर होगी और पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए सप्लाई की जाएगी. इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है. गोरखपुर के लिए इस अंतरराष्ट्रीय संस्था कि यह बड़ी पहल है, जो बहुत जल्द मूर्त रूप लेगी. इससे 100 बेड के एक नए अस्पताल को संचालित करने में जिला प्रशासन को मदद मिलेगी और रोगियों को भी राहत.