उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बदमाशों ने प्याज पर डाला डाका, बाइकसवारों ने लूटा 50 किलो प्याज - गोरखपुर खबर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित टीडीएम तिराहे पर बाइकसवार युवकों ने रिक्शा चालक को धमकी देकर 50 किलो प्याज लूट लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है.

etv bharat
बाइक सवार युवकों ने लूटा 50 किलो प्याज.

By

Published : Dec 9, 2019, 4:57 PM IST

गोरखपुर:जिले में टीडीएम तिराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों ने बोरी में रखा 50 किलो प्याज लूटकर फरार हो गए. लूटा गया प्याज, महेवा मंडी के थोक व्यापारी फिरोज अहमद राईन की दुकान से रिक्शे से दो होटलों में ले जाया जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

बाइकसवार युवकों ने लूटा 50 किलो प्याज.

बाइकसवारों ने लूटा 50 किलो प्याज

  • फिरोज की दुकान से प्याज लादकर रिक्शे वाला ले जा रहा था.
  • टीडीएम तिराहे के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने रिक्शे से एक बोरा प्याज जबरन अपनी बाइक पर लादकर फरार हो गए.
  • बताया जा रहा है कि बोरी में 50 किलो प्याज थी.
  • लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
  • गोरखपुर में जहां मंडी में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो पहुंच गई है.
  • वहीं फुटकर बाजार में यह कीमत 120 से 125 प्रति किलो है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या

व्यापारी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्याज चोरों को ढूंढने की पुलिस कोशिश कर रही है.
-वी. पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली, गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details