उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में कचहरी गेट पर पुलिस चौकी के पास गोली मारकर हत्या... - यूपी की ताजी खबरें

गोरखपुर में अज्ञात हमलावरों ने कचहरी गेट पर पुलिस चौकी के नजदीक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ईटीवी भारत
गोरखपुर में हत्या

By

Published : Jan 21, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 5:36 PM IST

गोरखपुरः बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को गोरखपुर में दीवानी न्यायालय परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या कचहरी परिसर में पुलिस चौकी के पास हुई.

इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. कुछ वादकारी और अधिवक्ताओं ने मिलकर आरोपियों को दौड़ा लिया. इसके बाद पुलिस की सक्रियता से गोली मारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकी.

मृतक का नाम दिलशाद बताया जा रहा है जो बिहार का रहने वाला था और रेप के मामले का आरोपी था. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन करने में गोरखपुर पुलिस जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले दिलशाद आलम पर बड़हलगंज थाने में पास्को एक्ट का मुकदमा चल रहा था शुक्रवार की दोपहर वह तारीख देखने के लिए दीवानी कचहरी पहुंचा था. जैसे ही वह गेट के अंदर घुसा तभी 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ उसके ऊपर चार राउंड फायरिंग कर दी. दिलशान की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी रविंदर गौड, एसएसपी डॉ. विपिन तांडा, एसपी सिटी सोनम कुमार क्षेत्राधिकारी कैंट क्षेत्राधिकारी कोतवाली समेत जिले के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों को चश्मदीदों से जानकारी प्राप्त की.

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला दिलशाद हुसैन तारीख पर आया था. गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले भागवत निषाद नाम के व्यक्ति ने उसे गोली मार दी है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. आरोपी को जनता के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. असलहा लेकर आरोपी कैसे गेट के अंदर घुसा, जिस गेट से उसने प्रवेश किया वहां पर जिम्मेदार पुलिस वालों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Congress Youth Manifesto: यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो, किए ये वादे

वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु पांडेय ने घटना की निंदा करते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा और अधिवक्ता की सुरक्षा पर उन्होंने सवाल उठाया. कहा कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

घटना के बाद दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है. कचहरी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. अधिवक्ताओं ने जिले के आला अधिकारियों से कोर्ट परिसर और बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 21, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details