गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर गोरखपुर के बर्डघाट पर रामलीला स्थल का भूमि पूजन किया गया. सरकार ने रामलीला स्थल के विकास के लिए 4 करोड़ 88 लाख 55 हजार का बजट स्वीकृत किया है. इस बजट से रामलीला का मंच, कॉमन हॉल के साथ परिसर का आधुनिकीकरण किया जाएगा.
रामलीला स्थल को भव्य स्वरूप प्रदान करने की मांग रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज गोयल ने की थी, जिस पर मोहर लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन 5 करोड़ राशि का बजट पास किया था. इसी के चलते रामलीला कमेटी ने सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर भव्य भूमि पूजन कराकर उन्हें (सीएम योगी) शुभकामनाएं भेजी.
रामलीला परिसर के सुंदरीकरण से लेकर संपूर्ण निर्माण की ड्राइंग डिजाइन भी तैयार हो चुकी है, जिसको मूर्त रूप कार्यदाई संस्था सीएनडीएस प्रदान करेगी. दरअसल, शहर के अति प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल के लिए मशहूर स्थान की शक्ल सूरत संवारने की पहल हुई थी. पहल के दौरान मेयर सीताराम जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, स्थानीय विधायक और रामलीला कमेटी से जुड़े हुए सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे. विधिवत हवन पूजन के साथ इसके निर्माण की आधारशिला रखी गई, जो कि शारदी नवरात्र तक पूर्ण कर ली जाएगी.