उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बोले रवि किशन, योगी और मोदी लड़ रहे चुनाव - अनुशासित

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने चुनाव प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंचने से पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए. इसके बाद वह अपने जुलूस को लेकर गोरखपुर बढ़े.

गोरखपुर पहुंचे अभिनेता रवि किशन.

By

Published : Apr 18, 2019, 10:22 PM IST

गोरखपुर : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचे और बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर आगे बढ़े. इस दौरान उत्साहित भीड़ और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रवि किशन का स्वागत किया, तो रवि किशन ने भी लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया.

गोरखपुर पहुंचे अभिनेता रवि किशन.
  • रवि किशन ने गोरखपुर पहुंचने से पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए, उसके बाद वह जुलूस को लेकर गोरखपुर बढ़े.
  • गोरखपुर की सीमा में उनका प्रवेश करीब 1 बजे हुआ और गोरखनाथ मंदिर पहुंचते-पहुंचते 5 घंटे लग गए.
  • इस दौरान उत्साहित भीड़ और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रवि किशन का स्वागत किया तो रवि किशन ने भी लोगों का हाथ मिलाकर अभिवादन किया.
  • इसके बाद चर्चित गोलघर काली मंदिर में भी रवि किशन ने काफिले से उतरकर मां काली का आशीर्वाद लिया.
  • रवि किशन ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई चिरकुट पार्टी नहीं है. न ही यहां वंशवाद चलता है.
  • इसके कार्यकर्ता अनुशासित और संगठित हैं. यहां कोई साइकिल नहीं चुराता. उनका भरोसा मोदी, योगी और अमित शाह हैं तो ताकत और उत्साह पार्टी के कार्यकर्ता.
  • रवि किशन के स्वागत और समर्थन में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीटों में सिर्फ एक सीट का विधायक उनके साथ शामिल हुआ तो अन्य विधायक कहीं नजर नहीं आए.
  • वहीं टिकट के प्रमुख दावेदार और पिछला लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले उपेंद्र दत्त शुक्ला, रवि किशन के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे.

भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. इसका एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए लड़ता और मरता है. जहां तक चुनाव की बात है तो चुनाव संगठन, योगी और मोदी जी के नाम पर लड़ा जाता है और प्रत्याशी कमल का निशान होता है. भारतीय जनता पार्टी कोई चिरकुट पार्टी नहीं है. न ही यहां वंशवाद चलता है इसके कार्यकर्ता अनुशासित और संगठित हैं.

-रवि किशन, बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details