उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की इज्जत न करने वाले आजम खां को पागलखाने भेज देना चाहिए: भन्ते संघप्रिय राहुल - गोरखपुर समाचार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की ओर से संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बौद्ध संघ के भन्ते संघप्रिय राहुल ने कहा कि आजम खां खाते तो भारत का हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान का हैं. इन्हें उनके देश भेज देना चाहिए.

भन्ते संघप्रिय राहुल

By

Published : Jul 29, 2019, 10:53 PM IST

गोरखपुर:जिला पंचायत सभागार में एकल संभाषण कार्यक्रम का आयोजन बुद्धा कराटे एसोसिएशन गोरखपुर की ओर से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद ने की.

कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बौद्ध संघ के भन्ते संघप्रिय राहुल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा समृद्धि के लिए कार्य कर रहे हैं, वहीं आजम खां जैसे नेता महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजम खां खाते तो भारत का हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान का हैं. इन्हें उनके देश भेज देना चाहिए.

आजम खां पर भड़के भन्ते संघप्रिय राहुल.

भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने कहा-

  • इस देश में बहुत सारे ऐसे मुसलमान हैं, जो देश का खाते जरूर हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान का हैं.
  • आजम खां को पता नहीं क्यों सपा के लोग और अखिलेश यादव इतना बड़ा नेता मानते हैं.
  • आजम खां जिस जिले में रहते हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर आगरा है, उन्हें वहीं के पागलखाने में डाल देना चाहिए.
  • ऐसे व्यक्ति जो महिलाओं का आदर और सम्मान न करता हो उसे पागलखाने या फिर जेल में होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details