गोरखपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साधना सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. शनिवार 26 जून को नामांकन की तिथि और तय समय तीन बजे तक सिर्फ साधना सिंह ने ही नामांकन दाखिल किया. बाकी किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. ऐसी परिस्थिति में उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. हालांकि इसके पहले साधना सिंह दिन के 12:30 पर अपना नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार किया. इस दौरान परिसर में पूरी तरह से गहमागहमी मची रही.
नामांकन के बाद साधना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह चुनौतियों से नहीं डरती और न ही विरोधियों से. उन्हें सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. इससे वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. साधना सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की पुत्रवधू हैं और उनके पति फतेह बहादुर सिंह पिछले 30 वर्षों से विधानसभा के सदस्य हैं. इसके पहले 2010 में भी साधना सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं, तब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और उनके पति फतेह बहादुर सिंह वन एवं जीव जंतु कल्याण मंत्री हुआ करते थे. साधना सिंह की प्रत्याशिता को से लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ था, लेकिन वह प्रत्याशी बनीं और अंततः शनिवार को वह दिन आ ही गया जब एक बार फिर वह अपनी रणनीति के साथ निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति में आ गईं.