गोरखपुर: 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' और 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग सजने लगा है' जैसे गानों से पूरे देश में धूम मचाने वाले राजस्थान मूल के भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल गोरखपुर गए. उन्होंने कहा कि उनका सरोकार राजनीति से नहीं, सिर्फ धर्म संस्कृति और धर्म की बात करने और उस राह पर चलने वालों से है.
भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल (Bhajan singer Kanhaiya Lal Mittal in Gorakhpur) ने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में मेरा गाना 'जो राम को लाए हैं' भी इसी उद्देश्य में समाहित था. कन्हैया लाल मित्तल सोमवार को डुमरियागंज के एक कार्यक्रम में रवाना होने से पूर्व गोरखपुर में थे. गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया. इस अवसर पर मित्तल ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जो नेता धर्म की बात करेगा, उसकी बात दुनिया तक पहुंचाउंगा.