गोरखपुर: जिले में तकनीकी विद्यार्थियों के कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी भगवत गीता उपहार में देकर यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि जैसे भारत पहले विश्व का नेतृत्व करता था. वैसे ही आज भी नेतृत्व करने को तैयार है.
गोरखपुर: गीता उपहार में देकर नेतृत्व का संदेश देते हैं पीएम मोदी: बेसिक शिक्षा मंत्री
पीएम मोदी के श्रीमद्भागवत गीता उपहार में देने को लेकर यूपी के गोरखपुर में बेसिक शिक्षा मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि भारत विश्व में नेतृत्व करने के लिए तैयार है. पीएम गीता उपहार में देकर यह संदेश देते हैं.
वहीं, उन्होंने पूर्व के प्रधानमंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले के पीएम महंगे-महंगे उपहार देकर चले आते थे. फिर भी भारत को कोई लाभ नहीं हासिल हुआ, लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया का नेतृत्व करने की ओर आगे बढ़ रहा है. गीता ही एक ऐसी है जिसमें भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार का ज्ञान छिपा है. जैसे भगवान कृष्ण ने मानवता के कल्याण के लिए गीता का उपदेश अर्जुन को दिया था. वैसे ही दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग गीता के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: जौनपुर में काला जादू: 14 मौतों के बाद मर्द बना औरत
श्रीमद्भागवत गीता की एक खास बात यह भी है. इसकी छपाई का कार्य सिर्फ गोरखपुर में ही होता है और यहीं से यह पूरी दुनिया में ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से भी खरीदी-बेची जाती है.