गोरखपुर: कोरोना महामारी ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के सामने फीस जमा करने को लेकर बड़ी समस्या पैदा कर दी है. खासकर ऐसे तपके के अभिभावक जो प्राइवेट नौकरी पेशा और छोटे-मोटे व्यापार करने वाले हैं. उनके लिए पब्लिक स्कूलों की फीस भर पाना मौजूदा समय में एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर वह अपनी गुहार जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक पहुंचा रहे हैं.
दूसरी तरफ गोरखपुर विभागीय कार्य से पहुंचे प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी से अभिभावकों का एक समूह सर्किट हाउस में मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया और उन्हें इसके निराकरण के लिए मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा. अभिभावकों ने इस मांग पत्र में पब्लिक स्कूल द्वारा फीस कम किए जाने के तरीके भी बताया है, जिस पर मंत्री ने प्रयास करने की बात कही है.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने फीस माफी को लेकर अभिभावकों को दिया आश्वासन
मंत्री से बात करते हुए अभिभावकों के कहा कि जब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संक्रमण के दौर में ऑनलाइन क्लासेज का समय निर्धारित कर दिया है और स्कूल भी खुल नहीं रहे तो अभिभावकों को पूरी फीस भरने के लिए स्कूल प्रबंधन को दबाव नहीं बनाना चाहिए.