गोरखपुर :17वी लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही मुख्यमंत्री का गृह जनपद विजय की गूंज से गुंजायमान हो गया. गोरखपुर के लोकसभा 67 भाजपा के प्रत्याशी कमलेश पासवान हैट्रिक जीत दर्ज करेंगे. जिसको लेकर गोरखपुर बीआडी मेडिकल कालेज स्थित उनके निजी आवास पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है.
बांसगांव से बीजेपी प्रत्याशी की हैट्रिक, जश्न की तैयारी शुरू - basgaon lok sabha election result live
गोरखपुर के बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतेंगे. कमलेश पासवान को 5,43,509 मत हासिल करके 152,486 मतों बढ़त बनाए हुए हैं.
जश्न की तैयारी शुरू.
हैट्रिक के करीब कमलेश पासवान
- बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
- जहां सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद को 3,91,023 मत मिले हैं.
- वहीं भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान 5,43,509 मत हासिल करके 152,486 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.
- इस बार की जीत से लगातार बांसगांव के लोकसभा सीट से हैट्रिक जीत दर्ज करेंगे.
- उनके समर्थकों ने अधिकारिक घोषणा होने से पहले ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है.