गोरखपुर:वाहनों की खरीद फरोख्त और गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच में शिकायत को सही पाया गया. जिसके आधार पर बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार फिर से सीज कर दिए गए और नोटिस भेजा गया है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी जुलाई 2020 में नगर पंचायत अध्यक्ष का अधिकार सीज किया जा चुका है.
एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के खिलाफ वाहनों की खरीद में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसकी जांच पूर्व एसडीएम को सौंपी गई थी. नगर पंचायत के खिलाफ जांच को सही पाया गया. नगर पंचायत के बैंक खाते से करीब 18,00,000 रुपए का भुगतान गाड़ी खरीदने के मद में किया गया था, लेकिन गाड़ियां खरीदी गई थी.