उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लॉकडाउन की वजह से ऐतिहासिक बाले मियां के मेले पर लगा ग्रहण, 17 मई को होना था आयोजन - बाले मियां का ऐतिहासिक मेला

यूपी के गोरखपुर जिले में लगने वाले ऐतिहासिक बाले मियां मेले के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. 17 मई को इस मेले का आयोजन होना था. दरगाह की संरक्षक राजिया हाशमी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है.

gorakhpur news
सैयद सालार मसऊद गाजी उर्फ बाले मियां की दरगाह.

By

Published : May 15, 2020, 9:00 PM IST

गोरखपुरःसैयद सालार मसऊद गाजी उर्फ बाले मियां का पर्व आगामी 17 मई रविवार को था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे रद्द कर दिया गया है. हर साल हजारों की संख्या में अकीदत मंद यहां पर आते हैं. बाले मियां के ईदगाह के पूरे परिसर में जहां मेला शुरू होने के 1 हफ्ते पहले से ही अकीदतमंदो का तांता लगा रहता था, आज वहां सन्नाटा पसरा है.

जानकारी देती संरक्षक.

मान्यता है कि बाबा के आस्ताने पर सच्चे दिल से मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती है, इसलिए यहां सभी धर्मों के अकीदतमंद बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. आपसी सौहार्द के प्रतीक हजरत सैयद सालार मसउद गाजी उर्फ बाले मियां का मेला बहरामपुर के आस्ताने पर मनाया जाता है.

बाले मियां दरगाह के मुतवल्ली इस्लाम मोहम्मद इलियास की बहन राजिया हाशमी जो दरगाह की देखरेख करती हैं. उन्होंने बताया कि यह पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेला है, जोकि एक महीने तक चलता है. मुख्य मेला 17 मई रविवार के दिन होना था. कोरोना वायरस के चलते इसे रद्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-गुजरात के सूरत से 1200 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

यह मेला पूर्वांचल की धरती गोरखपुर से हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश पिछले 1035 ईसवी से देता चला आ रहा है. इस मेले की विशेषता यह है कि यह मेला हिंदी पंचांग से लगाया जाता है. जेठ माह के प्रथम रविवार से शुरू होता है और पांच रविवार तक चलता है. इस बार का पांचवां रविवार 17 मई को पड़ रहा है, लेकिन कोरोना संकट की वजह से यहां पहली बार मेला नहीं लगाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details