गोरखपुर :जिले के पीपीगंज इलाके के वार्ड नंबर 19 में रविवार की शाम जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. मलबे में दबकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर स्थिति में परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में एक वर्ष का बच्चा भी घायल हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.
जर्जर मकान की मरम्मत के दौरान हादसा :रविवार को पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी रोशन अली अपने पुराने मकान की मरम्मत करा रहे थे. पीछे के हिस्से में काम चल रहा था. पड़ोस में रहने वाले तैयब अली की पत्नी जकरूनिशा और झीनक की पत्नी कैसरजहां पास में ही बैठकर बात कर रहीं थीं. इनके पास ही पड़ोसी गयासुद्दीन का एक वर्षीय बेटा हसनैन भी खेल रहा था. इसी बीच छज्जे का एक हिस्सा ढह गया. इससे दोनों महिलाएं और बच्चा मलबे में दबकर घायल हो गए.