गोरखपुर : जिले में हुए ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव में बीए-एमए पास महिलाओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है. जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि गांव में शिक्षित महिलाओं के ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने पर विकास की बयार बहेगी.
चौरी चौरा तहसील के ब्रह्मपुर ब्लाक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद कुछ गांवो में ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ है. जिसमें 131 ग्राम पंचायत सदस्यों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. वहीं ब्रह्मपुर ब्लॉक के चार गांवों जयरामकोल, बेनिजोत खरहरा, कोना सोनबरसा और सिंह पुर गावों के चुनाव के बाद कुल 12 सदस्यों का परिणाम घोषित किया गया. चुनाव में विजयी होने वाली महिलाओं को ब्रह्मपुर के आरओ अलख निरंजन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार, एडीओ आई एस बी छोटेलाल यादव ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.