गोरखपुरः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार से पांच दिवसीय नाट्य समारोह का बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आगाज हो गया है. समारोह का उद्घाटन भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने किया. रवि किशन ने समारोह में शिरकत करने आए कलाकारों के साथ कला की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि निश्चित रूप से यह आयोजन कलाकारों को बेहतर मंच देने का माध्यम बनेगा. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन, संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी के बेहतर सोच का परिणाम है. यह आयोजन कलाकारों का मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्हें नई ताकत देगा.
गौरतलब है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस नाट्य समारोह में नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुति होगी. पहले ही दिन भोजपुरी और भजन संध्या के बड़े गायक राकेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं, फरुवाही नृत्य भी लोगों का मन मोहने में सफल रहा. इसके बाद समारोह के मंच पर चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना का भी कलाकारों ने मंचन किया.