उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: DDU में शुरू हुआ ज्योतिष समेत वास्तु का कोर्स, स्वरोजगार कर सकेंगे विद्यार्थी

यूपी के गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में ज्योतिष और वास्तु का कोर्स शुरू किया गया है. इस कोर्स के लिए कुल 173 आवेदन आए थे, जिसमें से 120 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.

ETV BHARAT
DDU में शुरू हुआ ज्योतिष समेत वास्तु का कोर्स

By

Published : Jan 29, 2020, 11:44 PM IST

गोरखपुर: ज्योतिष और वास्तुशास्त्र का ज्ञान अब लोगों को रोजगार दिलाएगा. विदेशों में भी इसके ज्ञान से भारतीयों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. जी हां यह सब सीएम योगी और संस्कृत संस्थान की विशेष पहल से संभव हो रहा है, जिसका पहला केंद्र दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुरू हो गया है. इस केंद्र में 120 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे. वहीं इस कोर्स के प्रति लोगों ने भी अपनी खूब ललक दिखाई है और इसके लिए 173 आवेदन भी आये थे, जिसमें साठ-साठ विद्यार्थियों की दो क्लास चलाई जा रही हैं.

DDU में शुरू हुआ ज्योतिष समेत वास्तु का कोर्स.


ज्योतिष और वास्तु के इस ज्ञान के लिए संस्कृत संस्थान ने न कोई उम्र की सीमा निर्धारित की है और न ही इसे महिला और पुरुष में बांटा है. कोर्स में हर आयु वर्ग के महिला- पुरुष अध्ययन कर सकते हैं. बस आवेदनकर्ता को ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं क्लास में छात्राओं की उपस्थिति को देखकर आसानी से अंदाज लगाया जा सकता है कि छात्रों के अंदर इस विधा के ज्ञान के लिए कितनी उत्सुकता है.

पढ़ें:MMMTU के शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, शिक्षकों में खुशी की लहर

पीएम मोदी की यह मांग है कि संस्कृत को आगे बढ़ाया जाए, जिस संस्कृत की बदौलत भारत विश्व गुरु है, उसको आगे बढ़ाया जाए. इसी के चलते यह कोर्स शरू किया गया है.
-प्रो. मुरली मनोहर पाठक, विभागाध्यक्ष, संस्कृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details