उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Nagar Nikay Chunav: गोरखपुर में पहले दिन महापौर के 12 और पार्षद पद के दावेदारों ने खरीदे 427 पर्चे - गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन

गोरखपुर नगर निगम के 80 वार्डों के पार्षद पद के दावेदार नामांकन पत्र खरीदना शुरू कर दिए हैं. पार्षदों के लिए नामांकन पत्र गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन से मिल रहा है. महापौर पद के लिए अब तक 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा है.

राजेश कुमार सिंह
राजेश कुमार सिंह

By

Published : Apr 11, 2023, 6:39 PM IST

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया.

गोरखपुर: नगर निकाय चुनाव का ऐलान के बाद से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले चरण में गोरखपुर नगर निगम समेत नगर पंचायत और नगर पालिका के लिए मतदान होगा. इसी क्रम में मंगलवार से ही नामांकन के लिए नामांकन पत्र खरीदे जाने और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. हालांकि नामांकन पत्रों की खरीद बिक्री जोरों पर रही. महापौर पद के लिए पहले ही दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. पहले चरण का मतदान 4 और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं, फिर भी मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर सुनील श्रीवास्तव ने पर्चा खरीदा. वहीं, अंबेडकर जनमोर्चा की घोषित प्रत्याशी सीमा गौतम ने नामांकन पत्र खरीद लिया है. इसके अलावा किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने अपना प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया है. इसके अलावा न ही किसी राजनीतिक दल से किसी ने पर्चा खरीदा है. इसके बाद भी नामांकन पत्रों की खरीद बिक्री से गोरखपुर नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है.

एडीएम व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय से महापौर पद के दावेदार अपना नामांकन पत्र खरीद रहे हैं. इसके साथ ही कार्यालय के न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्रों को खरीदने वालों को नामांकन पत्र सौंप रहे हैं. इस कार्यालय पर सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. यहां आने वाले लोग मास्क लगाकर ही परिसर में प्रवेश कर रहे हैं. नामांकन पत्र खरीदने के साथ दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें कोई भी प्रत्याशी 4 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. इस दौरान प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक ही रहेंगे. उन्होंंने बताया कि नामांकन पत्र कोई भी खरीद सकता है. पार्षदों के लिए नामांकन पत्र गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन से खरीदा जा सकता है. यहां पहले दिन 427 पर्चे बिके हैं.

बता दें कि गोरखपुर नगर निगम में कुल 80 वार्ड हैं. यहां से पार्षद पद के दावेदारों की संख्या पहले ही दिन 427 हो गई. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या हजारों में जाएगी. इसके बावजूद सही स्थिति नामांकन पत्रों की वैधता के बाद ही सामने आएगी. फिलहाल नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 2023 के नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 66 हजार 831 है. जबकि 2017 के नगर निकाय चुनाव में यह संख्या 9 लाख 82 हजार 708 मतदाता थे. 2023 के नगर निकाय चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 43 हजार 413 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 23 हजार 418 है.

यह भी पढ़ें-रायबरेली में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दोस्त ने ही की थी युवक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details