गोरखपुर:कांग्रेस से उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की जनता ऊब चुकी है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में दौरा न तो जनता में कोई करिश्मा जगाने वाला है और न ही कांग्रेस में. यह जरूर है कि यह दौरा प्रियंका के लिए पिकनिक और मनोरंजन का साधन हो गया है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष गीता शाक्य का. गीता शाक्य बुधवार को गोरखपुर दौरे पर थीं.
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के उपरांत महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ जुट जाने को कहा. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में गीता शाक्य ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और स्वावलंबन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जितना काम किया है उतना दूसरे दलों में देखने को नहीं मिलता. यही वजह है कि वर्तमान में प्रदेश की जिला पंचायत की 80 सीटों में से 40 पर महिला अध्यक्ष चुन कर आई हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी की अकेले 36 सदस्य हैं.
गीता शाक्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की उस नीति पर काम करने वाली पार्टी है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर संसाधन को उपलब्ध कराने और उसके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में प्रदेश की महिलाओं का वह हाल भी देखा है कि जिन्हें शौच के लिए खुले में जाना मजबूरी थी. यह उनके मान-सम्मान के साथ बड़ा खिलवाड़ था. जिसे आजादी के बाद किसी भी सरकार ने दूर करने का प्रयास नहीं किया, लेकिन महिलाओं की इस समस्या को केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने न सिर्फ दूर किया, बल्कि उन्हें सम्मानित जीवन जीने का अवसर भी प्रदान किया.
2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से महिलाओं की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी योग्य और अनुभवी महिला कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अवसर देती है. यह ऐसी पहली पार्टी है जिसने पिछले चुनाव में अन्य पार्टियों के अपेक्षा अधिक महिलाओं को चुनाव ही नहीं लड़ाया, बल्कि लड़ने वाली महिलाएं चुनकर सदन भी पहुंचीं. महिलाओं को केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार में आज मंत्री बनने का अवसर भी प्राप्त हुआ है. गीता शाक्य ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि प्रदेश में महिलाओं को चुनाव लड़ने का ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले.
यूपी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की बढ़ती गतिविधियों और दौरे पर गीता शाक्य ने कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया को प्रियंका पार लगाने में सफल नहीं होंगी. कांग्रेस से प्रदेश की जनता ऊब चुकी है. वहीं, उनके गढ़ रायबरेली और अमेठी में भी अब कांग्रेस के लोग उनके साथ में चलना नहीं चाहते. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के परिणाम से भी कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका अपने दौरे में कितनी सफल होंगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन यह जरूर है कि वह अपना मनोरंजन करने और पिकनिक मनाने में बेहद सफल हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची
उन्होंने कहा कि जिस अमेठी और रायबरेली को आजादी से लेकर पिछले 7 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में उपेक्षा झेलनी पड़ी, उसे एक महिला नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विकास के कई मामलों में आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाला दिन भारतीय जनता पार्टी का तो होगा ही देश और प्रदेश की महिलाओं के मान-सम्मान का भी होगा. इनके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जी जान से जुटी है. महिलाएं आत्मनिर्भर बने, स्वावलंबी हों, स्वाभिमान और सम्मान के साथ आगे बढ़ें इस ओर बीजेपी कार्य कर रही है. यही वजह है कि जो महिलाएं घर से निकलना नहीं चाहती थी वह अब घर से निकल रही हैं, बैठकों और अभियान का हिस्सा बन रहीं हैं.