उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाश बेटी के साथ कर रहे थे ये काम, विरोध पर पूरे परिवार को पीटा - खोराबार थाना गोरखपुर

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा सहित पूरे परिवार के साथ मारपीट की. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

खोराबार थाना
खोराबार थाना

By

Published : Jan 13, 2021, 2:29 PM IST

गोरखपुर: जिले के खोराबार थाना क्षेत्र स्थित गांव में 9वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर उसे और परिवार के सदस्यों को पीटे जाने का मामला सामने आया है. छात्रा की तहरीर के बाद पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र में शिवपुर चौराहे के पास 9वीं की छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए रोजाना जाती है. आरोप है कि बीते कुछ दिनों से वहां चार युवक खड़े रहते हैं और उस पर अश्लील टिप्पणी करते हैं. छात्रा ने दो दिन पहले इसकी जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद मां किशोरी को कोचिंग छोड़ने और लेने के लिए जाने लगी. इसी दौरान सोमवार को मां की मौजूदगी में भी युवकों ने वहीं हरकत की. महिला के विरोध करने पर बदमाश उससे ही उलझ पड़े. मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद मां-बेटी घर चली गईं. शाम को चारों युवक छात्रा के घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे. जब मां बाहर निकलकर मना की तो बदमाश मारपीट करने लगे. फिर भाई निकला तो मनचलों ने उसे भी पीट दिया. यहां तक की किशोरी के साथ भी मारपीट की गई. जिसके बाद किशोरी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. मामले को लेकर खोराबार इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details