उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम में RO ने की गड़बड़ी, उग्र समर्थकों ने पुलिस चौकी में लगाई आग

चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गोरखपुर में बुधवार को दो जिला पंचायत सदस्यों के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. उग्र प्रदर्नकारियों ने पुलिस चौकी परिसर में आग लगा दिया. परिणाम में गड़बड़ी करने वाले आरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बस में आग
बस में आग

By

Published : May 6, 2021, 9:45 AM IST

गोरखपुरः जिले में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य का जीत प्रमाण पत्र वितरण के बाद जमकर बवाल हुआ. वार्ड संख्या 60 से रवि निषाद और 61 से कोदई निषाद के समर्थकों ने नई बाजार चौकी परिसर में रखी गाड़ियों और ब्लाक के पास खड़ी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. ब्रह्मपुर के आरओ वीरेंद्र कुमार के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

चुनाव परिणाम में RO ने की गड़बड़ी.

जीत प्रमाण पत्र दूसरे को देने का आरोप
बवाल कर रहे लोगों का आरोप था कि इनके प्रत्याशी जीत चुके हैं, लेकिन जीत का प्रमाण पत्र दूसरे को जारी किया गया है. बुधवार को जिला पंचायत अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने वार्ड संख्या 60 से गोपाल यादव और वार्ड संख्या 61 से रमेश उर्फ गब्बर यादव को विजयी घोषित वाला प्रमाण पत्र मीडिया में जारी किया था. इसके बाद हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक आक्रोशित हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने सड़क किया जाम
आक्रोशित समर्थकों ने सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जमकर वबाल किया. पहले ब्रह्मपुर ब्लाक गेट के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद नई बाजार-पलीपा रोड को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी नई बाजार चौकी के बगल में एक कैस वैन की चार पहिया वाहन में तोड़-फोड़ किया. विरोध करने पर नई बाजार पुलिस चौकी में रखी सभी कुर्सियों और मोटरसाइकिलों में पहले तोड़-फोड़ की, बाद में आग के हवाले कर दिया.

जलती हुई मोटर साइकिल.

बस में अराजक तत्वों ने लगाई आग
पुलिस चौकी को आग के हवाले करने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी कई थानों की पुलिस लेकर नई बाजार चौकी पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया. पुलिस अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने में जुटी थी, इधर आक्रोशित समर्थकों ने ब्लाक परिसर के पास खड़ी पुलिस की एक बस में आग लगाकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

ईटीवी भारत से क्षेत्राधिकारी सुग्रीव तिवारी ने बताया कि स्थित नियंत्रण में है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में एसडीएम पवन कुमार ने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया.

सड़क पर पुलिस.

दोनों वार्ड का बदला परिणाम
आक्रोशित प्रत्याशियों और समर्थको के हंगामे के बाद देर रात बूथवार वोटों का मिलान कराया गया, जिसमें गड़बड़ी मिली. ब्रह्मपुर के आरओ वीरेंद्र कुमार ने हारे हुए प्रत्याशियों गोपाल यादव और रमेश यादव को विजयी घोषित कर दिया था. देर रात जिला पंचायत वार्ड संख्या 60 और 61 का परिमाण बदल दिया गया. आरोपी आरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details