गोरखपुरः जिले में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य का जीत प्रमाण पत्र वितरण के बाद जमकर बवाल हुआ. वार्ड संख्या 60 से रवि निषाद और 61 से कोदई निषाद के समर्थकों ने नई बाजार चौकी परिसर में रखी गाड़ियों और ब्लाक के पास खड़ी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. ब्रह्मपुर के आरओ वीरेंद्र कुमार के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
जीत प्रमाण पत्र दूसरे को देने का आरोप
बवाल कर रहे लोगों का आरोप था कि इनके प्रत्याशी जीत चुके हैं, लेकिन जीत का प्रमाण पत्र दूसरे को जारी किया गया है. बुधवार को जिला पंचायत अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने वार्ड संख्या 60 से गोपाल यादव और वार्ड संख्या 61 से रमेश उर्फ गब्बर यादव को विजयी घोषित वाला प्रमाण पत्र मीडिया में जारी किया था. इसके बाद हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक आक्रोशित हो गए.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क किया जाम
आक्रोशित समर्थकों ने सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जमकर वबाल किया. पहले ब्रह्मपुर ब्लाक गेट के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद नई बाजार-पलीपा रोड को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी नई बाजार चौकी के बगल में एक कैस वैन की चार पहिया वाहन में तोड़-फोड़ किया. विरोध करने पर नई बाजार पुलिस चौकी में रखी सभी कुर्सियों और मोटरसाइकिलों में पहले तोड़-फोड़ की, बाद में आग के हवाले कर दिया.